रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2015
  4. Mumbai Indians
Written By
Last Modified: कोलकाता , सोमवार, 25 मई 2015 (01:07 IST)

सचिन ने बताया मुंबई इंडियन्स की जीत का राज...

सचिन ने बताया मुंबई इंडियन्स की जीत का राज... - Mumbai Indians
कोलकाता। मुंबई इंडियन्स के मेंटर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र में उनकी टीम की सफलता का राज मुश्किल हालात में एकजुट रहना है।
 
इस महान बल्लेबाज ने आईपीएल फाइनल के दौरान आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को दिए छोटे से इंटरव्यू में कहा, ‘एक दूसरे के साथ रहना काफी मजेदार है। हम एक साथ काम करते हैं, कड़ी मेहनत करते हैं और अपनी रणनीति को अंजाम तक पहुंचाते हैं। यह काफी अहम है कि मुश्किल समय में हम कैसे एकजुट रहते हैं।’ 
 
तेंदुलकर ने कहा, ‘लेंडल सिमंस और रोहित ने हमें शानदार शुरूआत दिलाई।’ तेंदुलकर से जब मजाकिया लहजे में पूछा गया कि क्या वे आईपीएल में वापसी करना चाहते हैं तो उन्होंने तुरंत जवाब देते हुए कहा ‘नहीं’।
 
इस दिग्गज बल्लेबाज ने हालांकि संकेत दिए कि उनके और आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न की अमेरिका में लीजेंड्स टी20 मैच कराने की योजना मूर्त रूप ले रही है। तेंदुलकर ने कहा, ‘विचार किया जा रहा है और शायद आपको हम कुछ मैच खेलते हुए दिख जाएं।’ (भाषा)