गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Vietnam
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 अगस्त 2017 (16:18 IST)

वियतनाम में भ्रष्टाचार में लिप्त वाणिज्य उपमंत्री बर्खास्त

वियतनाम में भ्रष्टाचार में लिप्त वाणिज्य उपमंत्री बर्खास्त - Vietnam
हनोई। वियतनाम के उपवाणिज्य मंत्री हो थी किम थोआ को एक बिजली कंपनी को फायदा पहुंचाने के मामले में उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है। सरकार और मीडिया ने यह जानकारी दी है।
 
सरकारी मीडिया ने बताया कि थोआ को बुधवार को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया और केंद्रीय जांच समिति की ओर से की गई जांच के बाद उन्हें इस मामले में जिम्मेदार माना गया है तथा मंत्री संबंधी उनके सभी अधिकार समाप्त हो गए हैं।
 
जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि थोआ ने भूमि अधिग्रहण, निजीकरण, शेयर हस्तांतरण और संपत्ति घोषणा मामले में बिजली कंपनी दिएंग कुआंग लैंप को लाभ पहुंचाया और 2 अधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी दी तथा इस प्रकिया में सभी नियमों को ताक पर रखा गया। (वार्ता)