अमेरिका का पुनर्निर्माण करेंगे डोनाल्ड ट्रंप
न्यूयॉर्क। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका का राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम देश का पुनर्निर्माण करेंगे और विकास के नए रास्ते पर ले जाएंगे।
चुनाव परिणाम के बाद ट्रंप ने अमेरिकी नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सभी देशवासियों का राष्ट्रपति हूं। हमारी सरकार सभी लोगों की सेवा करेगी। हालांकि उन्होंने इशारों इशारों में यह भी कह दिया कि मेरी जीत उनकी जीत है, जो अमेरिका से प्यार करते हैं। उल्लेखनीय है कि मुस्लिमों को लेकर ट्रंप काफी विवादास्पद बयान दे चुके हैं।
उन्होंने कहा कि हम लाखों अमेरिकियों को काम देंगे और देश को विकास के नए रास्ते पर ले जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी देशों से अच्छे संबंध बनाकर अमेरिका को और मजबूत करेंगे। हम लड़ाई नहीं प्यार चाहते हैं, हमारे पास महान आर्थिक योजनाएं हैं। हम देश का विकास दोगुना करेंगे।
ट्रंप ने कहा कि हम बेहतर भविष्य की तरफ बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीति आसान नहीं है, लेकिन हमारे पास बेहतरीन टीम है।
उन्होंने अपने माता-पिता और बहनों का शुक्रिया अदा करते करते हुए कहा कि मैंने अपने माता पिता से बहुत कुछ सीखा है। ट्रंप परिवार एक शानदार परिवार है। पत्नी लारा को भी उन्होंने शुक्रिया अदा किया। उन्होंने हिलेरी क्लिंटन का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हिलेरी ने अमेरिका की बहुत सेवा की।