शुक्रवार, 1 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US India relation
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शनिवार, 22 अक्टूबर 2016 (09:10 IST)

अमेरिका ने कहा, भारत के साथ संबंध मजबूत एवं विविध हैं

अमेरिका ने कहा, भारत के साथ संबंध मजबूत एवं विविध हैं - US India relation
अमेरिका ने हाल में संपन्न हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का स्वागत करते हुए कहा कि भारत के साथ संबंध मजबूत एवं विविध हैं।
विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ओबामा प्रशासन भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को लेकर आगे बढ़ रहा है जो 'बहुत मजबूत एवं विविध हैं।' 
 
किर्बी ने कहा, 'हमने किगाली में भारत के साथ शानदार वार्ता की और हमने बहुत अच्छा संशोधन किया है और उन वार्ताओं में भारत के साथ सक्रिय भागीदारी के साथ हम वास्तव में यह संशोधन कर पाए।' उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि गोवा में हाल में हुए आठवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का स्वागत किया।
 
किर्बी ने कहा, 'हम आतंकवाद विरोधी प्रभावशाली प्रक्रियाओं, रणनीतियों, नीतियों एवं संसाधनों की खपत के बारे में ब्रिक्स सम्मेलन में हुई द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय वार्ता का स्वागत करते है। हम बहुपक्षीय वार्ता का स्वागत करते हैं।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
कैमरून में ट्रेन दुर्घटना, 55 लोगों की मौत