सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US Defense Secretary believes ISIS leader Baghdadi is alive
Written By
Last Updated :वाशिंगटन , शनिवार, 22 जुलाई 2017 (10:19 IST)

अमेरिकी रक्षामंत्री बोले, जिंदा है बगदादी

अमेरिकी रक्षामंत्री बोले, जिंदा है बगदादी - US Defense Secretary believes ISIS leader Baghdadi is alive
वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस का मानना है कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) प्रमुख अबु बकर अल बगदादी अभी जिंदा है।
 
इससे पहले सीरियन आबर्जवेटरी फार ह्यूमन राइट्स ने बगदादी के मारे जाने की पुष्टि की थी। लेकिन पश्चिमी और इराक अधिकारियों ने इसे मानने से इन्कार कर दिया था।
 
अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने एक हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी अबु बकर अल-बगदादी के मारे जाने के दावों को खारिज करते हुए कहा है कि उनका मानना है कि वह अब भी जिंदा है।
 
मैटिस ने कहा, 'मेरा मानना है कि बगदादी जिंदा है... और मैं तभी मानूंगा कि उसकी मौत हो गई है, जब हमें पता चलेगा कि हमने उसे मार दिया है।'
 
उन्होंने बताया कि लेकिन हम उसकी तलाश कर रहे हैं। हमारा मानना है कि वह जिंदा है। रूसी सेना ने पिछले महीने दावा किया था कि सीरिया के रक्का के नजदीक 28 मई को बगदादी की एक बैठक पर उसने हमला किया था, जिसमें संभवत: बगदादी मारा गया था।
 
हालिया सप्ताह में मिली कई अन्य खबरों में कहा गया है कि बगदादी इराक या सीरिया में मारा गया है। वर्ष 2014 के बाद से बगदादी को सार्वजनिक तौर पर देखा नहीं गया है।
 
पेंटागन के अधिकारियों ने कहा कि बगदादी अब इस्लामिक स्टेट की रोजाना गतिविधियों में शामिल नहीं है लेकिन मैटिस ने बताया कि बगदादी अब भी संगठन में कोई न कोई भूमिका निभा रहा है। अफगानिस्तान पर पूछे गये अन्य सवालों के जवाब में पेंटागन प्रमुख ने कहा कि नीति की समीक्षा अभी पूरी नहीं हुई है।