सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ukraine drone attack, 3 russian soldiers killed
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 दिसंबर 2022 (09:36 IST)

यूक्रेन के ड्रोन हमले में रूस में 3 सैनिकों की मौत

यूक्रेन के ड्रोन हमले में रूस में 3 सैनिकों की मौत - ukraine drone attack, 3 russian soldiers killed
मास्को। यूक्रेन ने रूस के भीतर स्थित 2 सैन्य हवाईअड्डों पर सोमवार सुबह ड्रोन हमला किया, जिसमें 3 रूसी सैनिकों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। 
 
रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, सोवियत निर्मित जेट ड्रोन ने रूसी लंबी दूरी के विमानों को निष्क्रिय करने के प्रयास में मास्को के पास रियाज़ान क्षेत्र में डायगिलेवो हवाई क्षेत्र और सेराटोव क्षेत्र में एंगेल्स हवाई क्षेत्र को निशाना बनाया।
 
रूसी वायु रक्षा ने कम ऊंचाई पर उड़ रहे यूक्रेनी ड्रोनों को रोक दिया, लेकिन ड्रोन के टुकड़ों के गिरने और विस्फोट से हवाई क्षेत्र में 2 विमानों को थोड़ा नुकसान पहुंचा। तकनीकी कर्मचारियों के तीन रूसी सैनिकों की मौत हो गई और दुर्लभ लंबी दूरी के हमले में चार और सैनिक घायल हो गए।
 
मंत्रालय ने कहा कि रूस ने जवाबी कार्रवाई में उच्च परिशुद्धता वाले हवा और समुद्र आधारित हथियारों के साथ बड़े पैमाने पर हमला किया, 17 लक्ष्यों को निशाना बनाया और रेल द्वारा युद्ध क्षेत्रों में यूक्रेन के भंडार, विदेशी आपूर्ति वाले हथियारों, सैन्य उपकरणों और गोला-बारूद के हस्तांतरण को बाधित कर दिया। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट, 6 NDRF टीम तैनात