• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. UK ends corporate tax hike, removes limit on bonuses for bank officers
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 सितम्बर 2022 (18:26 IST)

ब्रिटेन ने कॉर्पोरेट कर वृद्धि को किया खत्म, बैंक अधिकारियों के बोनस की हटाई सीमा

ब्रिटेन ने कॉर्पोरेट कर वृद्धि को किया खत्म, बैंक अधिकारियों के बोनस की हटाई सीमा - UK ends corporate tax hike, removes limit on bonuses for bank officers
लंदन। ब्रिटेन सरकार ने शुक्रवार को कॉर्पोरेट कर वृद्धि को खत्म कर दिया और चुनौतियों का सामना कर रही अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए बैंक अधिकारियों के बोनस की सीमा हटा दी। वित्तमंत्री क्वासी क्वार्टेंग ने संसद में 'मिनी बजट' पेश करते हुए यह घोषणा की।
 
ब्रिटेन सरकार शुक्रवार को एक आपातकालीन बजट बयान जारी कर सकती है, जिसमें बताया जाएगा कि वह कैसे करों को कम करने, बढ़ती मुद्रास्फीति पर काबू पाने और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने की योजना बना रही है। गौरतलब है कि ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था मंदी की आहट से जूझ रही है।
 
ब्रिटेन की नवनियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने कहा कि उनकी कंजरवेटिव सरकार आर्थिक वृद्धि के साथ करों को कम करने पर जोर देगी। उन्होंने इस सप्ताह घोषणा की थी कि वह नौकरियों और निवेश को आकर्षित करने के लिए बैंक अधिकारियों के बोनस को बढ़ाने जैसे 'अलोकप्रिय निर्णय' के लिए तैयार है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनने देना चाहते अशोक गहलोत?