इजराइल-फिलिस्तीन के बीच सुलह के लिए ट्रंप ने बनाया प्लान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल-फिलिस्तीन के बीच लंबे समय चली आ रही लड़ाई को खत्म करने के लिए पश्चिम एशिया शांति योजना पेश की, लेकिन फिलिस्तीन ने ट्रंप की इस शांति योजना से इंकार कर दिया। हालांकि इजराइल ने ट्रंप के इस प्लान प्रशंसा करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया।
ट्रंप ने इजराइल-फिलिस्तीन विवाद को हल करने के उद्देश्य से अपनी पश्चिम एशिया योजना का विवरण पेश किया। ट्रंप ने कहा कि शांति योजना के मुताबिक यरुशलम इजराइल की अविभाजित राजधानी रहेगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह प्लान मंगलवार को व्हाइट हाउस में पेश किया। इस दौरान इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी वहां मौजूद थे, लेकिन फिलिस्तीन की तरफ से कोई भी प्रतिनिधि वहां मौजूद नहीं था।
ट्रंप ने शांति योजना को पेश करते हुए कहा कि इजराइल ने शांति की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इस योजना के तहत यरुशलम, इजराइल की अविभाजित राजधानी रहेगा।
साथ ही ट्रंप ने फिलिस्तीन की राजधानी के लिए पूर्वी यरुशलम का प्रस्ताव पेश दिया। ट्रंप ने कहा कि 'यह उनके लिए (फिलिस्तीनियों के लिए) अंतिम मौका हो सकता है।