मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Srilanka election, firing on bus carring muslim voters
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 नवंबर 2019 (10:46 IST)

श्रीलंका चुनाव, मुस्लिम मतदाताओं को ले जा रही बसों पर गोलीबारी

श्रीलंका चुनाव, मुस्लिम मतदाताओं को ले जा रही बसों पर गोलीबारी - Srilanka election, firing on bus carring muslim voters
कोलंबो। उत्तर पश्चिम श्रीलंका में शनिवार को अल्पसंख्यक मुस्लिम मतदाताओं को ले जा रही बसों के एक काफिले पर कुछ बंदूकधारियों ने गोलियां चलाईं। यह घटना श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनावों में मतदान से कुछ घंटे पहले हुई।
 
कोलंबो के 240 किलोमीटर उत्तर में तांतरीमाले में बंदूकधारियों ने गोलियां चलाईं और पथराव भी किया। उन्होंने दो बसों पर निशाना साधा। इन बसों में पट्टालम के मुसलमान मतदान के लिए मन्नार जिले में जा रहे थे।
 
हमलावरों ने सड़क पर टायर जलाये और 100 से अधिक वाहनों वाले एक काफिले पर हमला करने के लिए सड़क अवरुद्ध कर दिया। हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। 
 
पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंच कर काफिले को सुरक्षा के साथ मतदान केंद्रों तक पहुंचाया और मतदान संपन्न कराया।
 
उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव में आवासीय मंत्री सजीथ प्रेमदासा और विपक्ष के गौतबाया राजपक्षे के बीच कड़ा मुकाबला है। तमिल और मुस्लिम अल्पसंख्यकों के मत इस करीबी मुकाबले में बहुत महत्वपूर्ण हैं।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में वायु गुणवत्ता अब भी गंभीर श्रेणी में