शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. sheikh tamim bin hamad al thani new prime minister of qatar
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 जनवरी 2020 (18:26 IST)

कतर के अमीर तमीम ने नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया

कतर के अमीर तमीम ने नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया - sheikh tamim bin hamad al thani new prime minister of qatar
दोहा। कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल थानी ने एक आदेश जारी कर 2020 के लिए शेख खालिद बिन खलीफा बिन अब्दुल अजीज अल थानी को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। 
 
अमीर का यह आदेश इश्यू होने की तारीख से ही लागू हो गया है। अमीर ने ने शेख अब्दुल्ला बिन नसीर बिन खलीफा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
ये भी पढ़ें
चीन के कोरोना का शेयर बाजार पर असर, सेंसेक्स 188 अंक नीचे