• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Saudi Arabia executes one of its prince
Written By
Last Modified: रियाद , बुधवार, 19 अक्टूबर 2016 (07:54 IST)

सऊदी अरब के एक शहजादे को मौत की सजा

सऊदी अरब के एक शहजादे को मौत की सजा - Saudi Arabia executes one of its prince
रियाद। सऊदी अरब ने मंगलवार को  हत्या के जुर्म में शाही खानदान के एक सदस्य को मौत की सजा दे दी। यह एक दुर्लभ घटना है जिसमें 'हाउस ऑफ सऊद' के हजारों सदस्यों में से किसी एक को मौत की सजा दी गई है।
 
देश के गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रिंस तुर्की बिन सउद अल-कबीर को राजधानी रियाद में मौत की सजा दी गई। अल-कबीर पर सउदी नागरिक आदिल अल-मोहम्मद की गोली मारकर हत्या करने का आरोप था।
 
मंत्रालय के बयानों के आधार पर एएफपी की गिनती के मुताबिक, कबीर 134वें स्थानीय या विदेशी थे जिन्हें इस साल मौत की सजा दी गई।
 
अरब न्यूज ने नवंबर 2014 में खबर दी थी कि रियाद की एक अदालत ने अपने दोस्त की हत्या के जुर्म में एक अनाम शहजादे को मौत की सजा सुनाई। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
पाक के खिलाफ पानी को हथियार की तरह इस्तेमाल करना चाहता है भारत : तारिक फातेमी