• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Rio prostitutes launch 'SEX sale' for Olympic Games
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 जुलाई 2016 (13:14 IST)

रियो ओलिंपिंक में 'सेक्स सेल', सेक्स वर्कर्स दे रही हैं खास ऑफर...

रियो ओलिंपिंक में 'सेक्स सेल', सेक्स वर्कर्स दे रही हैं खास ऑफर... - Rio prostitutes launch 'SEX sale' for Olympic Games
ब्राजील में ओलिंपिंक गेम्स को लेकर उत्साह अब अपने चरम पर है। खेलों के महाकुंभ में न सिर्फ खिलाड़ी बल्कि सेक्स वर्कर्स भी खास तैयारी कर रही हैं। रियो डि जेनेरियो के रेड लाइट एरिया में ओलिंपिक विजिटर्स के लिए उन्होंने खास सेक्स सेल चला रखी है। एक स्थानीय वेबसाइट के अनुसार यहां सेक्स वर्कर्स 30 मिनट के लिए 9 पाउंड ऑफर कर रही हैं। 

Pic : Twitter

इसका कारण बताया जा रहा है कि दो साल पहले फुटबॉल वर्ल्ड कप में सेक्स वर्कर्स को काफी निराश होना पड़ा था। इसके अलावा इस समय ब्राजील में आर्थिक मंदी छाई हुई है। विला मिमोसा जोन में सेक्स वर्कर्स का कहना है कि दो साल पहले फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान बिजनेस बढ़ने की जगह गिर गया। इस सेक्स वर्कर्स ने कहा कि इस बार उन्होंने गेम्स से एक महीने पहले ही फ्लायर (विज्ञापन) तैयार करा लिया हैं। ये नोट ओलिंपिक खिलाड़ियों और पर्यटकों को रेड लाइट एरिया में लुभाने के लिए है। 
जानिए सेक्स सेल का रेट कार्ड और सेक्स वर्कर्स की कहानी उनकी जुबानी... 

सेक्स वर्कर्स 30 मिनट के लिए 800 रुपए (9 पाउंड) ऑफर कर रही हैं, जो इनकी सामान्य प्राइज से 48% कम है। एक घंटे के लिए 1150 रु. (13 पाउंड) की फीस रखी है, जिसका नॉर्मल प्राइज करीब 1800 रु. (20 पाउंड) था। वहीं, तीन लोगों के लिए आधे घंटे का ऑफर प्राइज हर लड़की के हिसाब से 800 रुपए और एक घंटे का 1600 रु. है।
 
विला मिमोसा रियो का सबसे पुराना और बड़ा रेड लाइट एरिया है। यहां मार्केट 70 से ज्यादा बार और नाइटक्लब में 3000 से ज्यादा महिलाएं सेक्स सर्विसेज देती हैं। लेकिन इस समय ब्राजील में खराब आर्थिक हालात के चलते इनकी आमदनी काफी गिर गई है। इसीलिए ओलिंपिक गेम्स से 4 हफ्ते पहले ही मिमोसा सेक्स वर्कर्स ने फॉरेन विजिटर्स को लुभाने के लिए ये ऑफर पेश किए हैं।
 
एक अन्य सेक्स वर्कर एलीन बताती हैं कि फुटबॉल वर्ल्ड कप से हमें बहुत उम्मीदें थी। हमने फुटबॉल देखने के लिए सड़कों पर बड़े टीवी स्क्रीन लगवाए थे। जगह-जगह फूड स्टॉल और ब्राजीलियन म्यूजिक पार्टीज का अरेंजमेंट किया, लेकिन सब बेअसर साबित हुआ। उनका कहना है कि आर्थिक मंदी की वजह से उनका बिजनेस और भी गिर गया है। वे बताती हैं कि पहले जहां रोज 12 घंटे की शिफ्ट में 6 से 8 क्लाइंट आ जाते थे, अब एक भी मिलना मुश्किल हो गया है।

ये भी पढ़ें
प्रियंका गांधी लड़ेंगी यूपी विधानसभा चुनाव!