• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. महाभियोग की अगली सुनवाई में शामिल नहीं होंगे राष्ट्रपति ट्रंप
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 दिसंबर 2019 (11:38 IST)

महाभियोग की अगली सुनवाई में शामिल नहीं होंगे राष्ट्रपति ट्रंप

Donald Trump | महाभियोग की अगली सुनवाई में शामिल नहीं होंगे राष्ट्रपति ट्रंप
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके वकील महाभियोग के अगले दौर की सुनवाई में शामिल नहीं होंगे। व्हाइट हाउस ने रविवार को एक पत्र प्रकाशित कर सदन की न्यायिक समिति को यह जानकारी दी।

पत्र में बताया गया है कि ट्रंप और उनके वकील अनुचित प्रक्रिया वाली तथा ट्रंप के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रस्त डेमोक्रेट प्रभुत्व वाली समिति की अगली सुनवाई में शामिल नहीं होंगे।

व्हाइट हाउस के वकील पैट सिपोलोन ने सदन की समिति के अध्यक्ष जेरोल्ड नाडलेर को लिखे 5 पृष्ठों के पत्र में कहा, हम ऐसी सुनवाई में भाग नहीं ले सकते हैं, जिसमें गवाहों का नाम नहीं दिया गया है और यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि न्यायिक समिति निष्पक्ष प्रक्रिया के माध्यम से सुनवाई के लिए राष्ट्रपति के खर्चों का वहन करेगी या नहीं?

उल्लेखनीय है कि  नाडलेर ने गत सप्ताह ट्रंप को उनके (ट्रंप के) खिलाफ चल रही सुनवाई में पहुंचने या अपने वकील को भेजने के लिए 2 बार समय निर्धारित किया था। ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया को कानूनी रूप देने के लिए 4 दिसंबर से सुनवाई शुरू हो रही है।

डलेर ने पहली बार ट्रंप को एक दिसंबर को शाम 6 बजे का समय दिया था, जबकि दूसरी बार ट्रंप को पत्र भेजकर 6 दिसंबर को उपस्थित होने के लिए कहा था।
ये भी पढ़ें
भाजपा के हाथ से निकल सकता है कर्नाटक का 'किला', ‘गुड न्यूज’ के इंतजार में विपक्ष ?