• Webdunia Deals
  1. सेक्स एंड रिलेशनशिप
  2. सेक्स लाइफ
  3. विचित्र
  4. Porn movie
Written By

स्पेस में शूट होगी पोर्न फिल्म

स्पेस में शूट होगी पोर्न फिल्म - Porn movie
अगर आप अंतरिक्ष में सेक्स करें तो क्या होगा? एक एडल्ट वेबसाइट पॉर्नहब अगले वर्ष अंतरिक्ष में पहली एडल्ट फिल्म शूट करना चाहती है। इस फिल्म को 'सेक्सप्लोरेशन्स' कहा जा रहा है और इसमें इवा लोविया और जॉनी सिन्स की प्रमुख भूमिकाएं होंगी।
विदित हो कि दोनों को अं‍तरिक्ष में जाने से पहले छह महीने का कड़ा प्रशिक्षण दिया जाएगा। पॉर्नहब ने फंडरेजर्स (पैसा जुटाने वालों) से कहा है कि वे उसे 34 लाख डॉलर (22 लाख पौंड) की राशि दान में दें। अगर आप इस फिल्म में डेढ़ लाख डॉलर लगाते हैं तो आपको किसी एक फरफॉर्मर्स (कलाकारों) द्वारा उपयोग किए गया स्पेस सूट मिल सकता है।
 
डेलीमेल डॉट कॉम के लिए एली जोल्फागरीफार्ड लिखती हैं कि पॉर्नहब बहादुरी के साथ वहां पहुंचना चाहती है, जहां कोई भी आदमी पहले नहीं पहुंचा है। साइट का कहना है कि यह अगले वर्ष में पृथ्वी की निचली कक्षा में 'सेक्सट्रॉनॉट्‍स' में भेजेगी जहां अंतरिक्ष में पहली वयस्क फिल्म को शूट किया जाएगा। लेकिन सभी जानते हैं कि अंतरिक्ष में सेक्स करने की अपनी मुश्किलें हैं और अभी तक किसी भी व्यक्ति ने ऐसा नहीं किया है। इसलिए हम जितना सोच सकते हैं, यह काम उससे भी जटिल हो सकता है। 
अगले पन्ने पर, ये आएंगी परेशानियां...
 
 

इस बात को लेकर नासा में वरिष्ठ जैव नीतिशास्त्री पॉल रूट वॉल्पी का कहना है कि माइक्रोग्रेविटी के कारण अंतरिक्ष में अंतरिक्ष यात्रियों के शरीर मिलने में संचालन संबंधी मुश्क‍िल हो सकती है क्योंकि पहली बात तो यह है कि माइक्रोग्रेविटी के कारण एस्ट्रोनॉट्‍स संभवत: सेक्स ही नहीं कर पाएंगे। उनका यह भी कहना है कि इसके कारण द्रव्यों (जैसे वीर्य) का पुरुष के शरीर से निकलने में भी समस्याएं आ सकती हैं।

 
इसके अलावा, एक समस्या होगी क्योंकि ग्रेविटी के कारण हमारे शरीर का रक्त प्रवाह शरीर के निचले अंगों में होता है और इस कारण से अंतरिक्ष में रक्त प्रवाह सिर और सीने में अधिक होगा जिसके कारण मनुष्य के अंग विशेष में इरेक्शन में मुसीबत हो सकती है। नासा का कहना है कि अंतरिक्ष में मनुष्यों के शरीर में पुरुष टेस्टोस्टेरोन्स का स्तर नीचे गिर जाता है लेकिन उसे भी नहीं पता कि ऐसा क्यों होता है।
 
पॉर्नहब का कहना है कि अंतरिक्ष में जीवन को लेकर बहुत सारे ऐसे तत्व हो सकते हैं जिनको लेकर, विशेषत: सेक्स को लेकर, अत्यंत सोच विचार और शोध की जरूरत हो सकती है। लेकिन फिलहाल पॉर्नहब आर्मस्ट्रांग और गागारिन की श्रेणी में आकर गुरुत्वाकर्षण को मात देने वाले अपनी ही तरह के अकेले मिशन को सफल बनाकर इतिहास बनाना चाहता है। यह इंटरगैलेक्टिक सेक्सप्लोरेशन की सीमाओं को और आगे बढ़ाना चाहता है।
अगले पन्ने पर, स्टार्स पहनेंगे स्पेस सूट...
 
 

साइट ने अभी इंडीगोगो फंडरेजर्स से कहा है कि अंतरिक्ष में सेक्स को एक वास्तविकता बनाने के लिए 34 लाख डॉलर (22 लाख पौंड) का दान करें। जो लोग इस अभियान में सहायता करना चाहते हैं, उन्हें पुरस्कार देने की भी योजना है। सबसे बड़े निवेशकों को समूचे दृश्यों में प्रवेश दिया जा सकता है। सबसे निचले स्तर पर एक डॉलर देने वाले 'प्लूटो इनवेस्टर्स' को एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा, लेकिन जो शीर्ष स्तर पर 'यूरेनस इनवेस्टर्स' होंगे, उन्हें फिल्मी कलाकारों द्वारा प्रयोग किए गए स्पेस सूट को दिया जाएगा। 
 
इससे पहले भी एक एडल्ट मनोरंजन कंपनी ने एक फिल्म बनाई थी जिसे द यूरेनस एक्सपेरिमेंट का नाम दिया गया था। लेकिन इसे एक ऐसे विमान में शूट किया गया था जो कि माइक्रोग्रेविटी (अतिसूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण) को बढ़ाने के लिए पेरबलिक (परवलयिक) उड़ान की हालत में था।
 
पॉर्नहब का कहना है कि यह सबसे पहली कंपनी होगी जो ‍कि यह दर्शाएगी कि क्या होता है जबकि लोग शून्य गुरुत्वाकर्षण में संभोग करते हैं। हालांकि कंपनी ने अभी तक नहीं बताया है कि वे (कलाकार) वहां तक कैसे पहुंचेंगे या फिर सेक्सट्रोनॉट्‍स अंतरिक्ष में कितना लम्बा समय गुजारेंगे?  
 
जहां तक हमारी जानकारी है तो अभी तक किसी भी आदमी ने अंतरिक्ष में सेक्स नहीं किया है लेकिन कुछ लोगों ने सोचा है कि यह कैसे संभव हो सकता है और क्या यह संभव है भी? वर्ष 1992 में लोगों की कल्पनाशीलता को पंख लग गए थे जब उन्हें पता चला था कि दो अंतरिक्ष यात्रियों, जेन डैविस और मार्क ली ने एकसाथ अंतरिक्ष की यात्रा की थी और उनके मिशन से पहले दोनों ने मिशन से नौ माह पहले गोपनीय तरीके से विवाह कर लिया था। पॉर्नहब ने अबतक मात्र 1017 डॉलर (655 पौंड) की राशि जमा कर ली है।