• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. passenger complains to malaysian government about airasia crews uniform
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 जनवरी 2018 (16:14 IST)

एयर होस्टेस की ड्रेस को लेकर सरकार से शिकायत

एयर होस्टेस की ड्रेस को लेकर सरकार से शिकायत - passenger complains to malaysian government about airasia crews uniform
क्वालालम्पुर, मलयेशिया। कहा जाता है कि आप हर समय हरेक को खुश नहीं रख सकते हैं। संभव है कि कब, कौन और किस बात का बुरा मान जाए, कोई नहीं जानता। हाल में हुआ यह मामला एयर एशिया एयरलाइंस से जुड़ा है। 
 
एयरलाइंस में सफर कर रही न्यूजीलैंड की महिला को एयर होस्टेसेस की ड्रेस से आपत्ति हो गई। इस महिला ने मलयेशियाई सरकार को लिखे पत्र में इस बात की शिकायत की है। 
 
महिला ने लिखा कि एयर होस्टेस की यूनिफॉर्म ऐसी है कि उनके ब्रेस्ट और अंडरगार्मेंट्स तक दिखते हैं। न्यू जीलैंड की रहने वाली डॉ. जून रॉबर्टसन का कहना है कि एयर होस्टेसेस की ऐसी ड्रेस से मलयेशिया की बेइज्जती हो रही है। 
 
एक मलयेशियाई सीनेटर को संबोधित पत्र में उन्होंने लिखा, 'मुझे इन लड़कियों की हद से ज्यादा शॉर्ट स्कर्ट देखकर बहुत बुरा लगा। मेरे अलावा और भी कई लोग थे जिन्हें यह नहीं पसंद आया। कुआला लम्पुर एयरपोर्ट पर एक एयर होस्टेस नीचे झुकी तो उसका अंडरगार्मेंट तक दिख गया। हैरान करने वाला है यह।' 
 
उन्होंने आगे लिखा, 'जब हम फ्लाइट में थे तो एक एयर होस्टेस ने अपने ब्लाउज का ऊपरी पार्ट खोल रखा था, जिससे उसके ब्रेस्ट का एक हिस्सा दिख रहा था, बाद में मुझे उससे जैकेट बंद करने के लिए कहना पड़ा।' 
 
हालांकि जून को मेल स्टाफ से कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने लिखा, 'वे सभी सम्मानजनक ड्रेस में थे और काफी प्रोफेशनल थे।' विदित हो कि यह दूसरी बार है जब फ्लाइट में एयर होस्टेस के कपड़ों को लेकर बहस छिड़ी है। 
ये भी पढ़ें
चार फरवरी को होगी यह अद्‍भुत घटना