पापुआ न्यू गिनी में भूकंप में 14 की मौत
मेलबोर्न। प्रशांत महासागरीय देश पापुआ न्यू गिनी में सोमवार को आए भूकंप के शक्तिशाली झटकों से हुए भूस्खलन और इमारतों के ढहने के कारण 14 लोगों की मौत हो गई। गैर आधिकारिक सूत्रों ने मरने वालों की संख्या 30 से अधिक होने का दावा किया है।
सोमवार सुबह आए 7.5 तीव्रता वाले भूकंप के केंद्र के नजदीक स्थित एक्सोनमोबिल कोर्पोरेशन गैस प्लांट को बंद कर दिया है। यह प्लांट देश का सबसे बड़ा निर्यात अर्जक है। इसके अनावा खनन और उर्जा की इकाइयों को भी नुकसान पहुंचा है।
मेंदी जनरल अस्पताल की नर्स जुली सकोल ने बताया कि मेंदी में दो इमारतों के गिरने और भूस्खलन के कारण 12 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि लोग घबराए हुए थे। झटकों का दौर जारी था और लोग अपने घरों के आसपास ही घूम रहे थे।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण संस्थान ने बताया कि इसके बाद भी कई झटके महसूस किए गए तथा मंगलवार को भी 5.7 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए।
मेंदी पुलिस अधिकारी नारिंग बोंगी के मुताबिक भूकंप के शुरुआती झटके के कारण 14 लोगों की मौत हो गई जिनमें मेंदी के दक्षिण में स्थित पूरूमा में तीन लोगों की मौत भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इनमें अधिकांश लोग घरों में सोए हुए थे, उसी दौरान वे भूस्खलन की चपेट में आ गए।
पापुआ न्यू गिनी पोस्ट-कूरियर ने प्रांतीय प्रशासक विलियम बेंडो के हवाले से बताया कि राजधानी पोर्ट मोरेस्बी से 560 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 30 से अधिक लोगों के मरने की खबर है।
पीएनजी ऑइल एंड गैस निर्यातक कंपनी ने अपने बयान में कहा कि उसने भूकंप प्रभावित क्षेत्र में तेल का उत्पादन बंद कर दिया है। सहायता एजेंसियों ने कहा है कि घने जंगल में खराब संचार व्यवस्था के कारण क्षति का सही-सही आकलन करने में मुश्किलें पेश आ रही हैं। भूकंप के कारण कुछ खनन कंपनियों के काम भी बंद हुए हैं। (वार्ता)