• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistani Missiles can damage India severely, Nuclear scientist claims
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 मई 2016 (12:15 IST)

दावा!! पाक मिसाइलें मचा देगी तबाही, बचने में सक्षम नहीं भारत...

दावा!! पाक मिसाइलें मचा देगी तबाही, बचने में सक्षम नहीं भारत... - Pakistani Missiles can damage India severely, Nuclear scientist claims
पाकिस्तानी मिसाइलों की जद में भारत के अधिकतर शहर आ चुके हैं। वैसे तो भारत के पास भी इन मिसाइलों से बचने के लिए रक्षाप्रणाली है लेकिन एक विदेशी रक्षा विशेषज्ञ का दावा है कि पाकिस्तानी मिसाइलों से भारत पूरी तरह महफूज नहीं है। यह दावा रूस के परमाणु विशेषज्ञ पीटर तोपयीचाकनोव ने किया है।
'कारनेजी मॉस्को सेंटर' के परमाणु अप्रसार कार्यक्रम के एक वरिष्ठ शोधार्थी  पीटर के अनुसार एंटी बैलिस्टिक मिसाइल प्रणालियों में भारी निवेश के बावजूद भारत संघर्ष की स्थिति में पाकिस्तान के संभावित परमाणु हमले से खुद को पूरी तरह बचाने में सक्षम नहीं है।

 
उन्होंने बताया कि बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली के विकास के लिए भारत और इजरायल के बीच बड़े पैमाने पर सहयोग और रूस से एस 400 रक्षा प्रणालियों को हासिल करने की की कोशिशों के बावजूद पाकिस्तानी मिसाइलों से भारत बच नहीं सकता है।
पाकिस्तानी अखबार डॉन ने पीटर तोपयीचाकनोव के हवाले से कहा है कि भारत की योजना 10 साल में परमाणु हथियारों और क्षमताओं को विकसित करने की है। पर यह कल्पना करना मुश्किल है कि संघर्ष की स्थिति में अपनी सरजमीं को भारत संभावित हमले से बचाने में सक्षम होगा।
 
गौरतलब है कि भारत ने रविवार को स्वदेश में विकसित सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण किया था। यह दुश्मन के किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल को नष्ट करने में सक्षम है। इस मामले में भारत की ओर से कोई भी बयान अभी तक नहीं आया है। 
ये भी पढ़ें
सबक सिखाना था, काट दी पत्नी की नाक...