• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. One Texas Synagogue Hostage Released: US Police
Written By
Last Modified: रविवार, 16 जनवरी 2022 (08:10 IST)

अमेरिका में यहूदी धर्मस्थल पर आतंकी हमला, हमलावरों ने एक बंधक को रिहा किया

अमेरिका में यहूदी धर्मस्थल पर आतंकी हमला, हमलावरों ने एक बंधक को रिहा किया - One Texas Synagogue Hostage Released: US Police
वाशिंगटन। अमेरिका में टैक्सास के कोलीविल में मंगलवार को यहूदी धर्मस्थल पर आतंकवादियों ने हमला कर 4 लोगों को बंधक बना लिया। बेथ इजराइल सभास्थल से बंधक बनाए गए एक व्यक्ति को मुक्त कर दिया गया है तथा FBI के अधिकारी स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं।
 
सीएनएन ने कोलीविल पुलिस साजेंट डारा नेल्सन के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि प्लेजेंट रन रोड पर 6100 ब्लॉक को खाली करा लिया गया है और एफबीआई अधिकारी बंधक बनाने वालों से बातचीत कर रहे हैं। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है तथा आम जनता के लिए किसी प्रकार का खतरा नहीं है।
 
पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक बंधक व्यक्ति को शनिवार स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजे मुक्त कर दिया गया है और उसे किसी प्रकार की चिकित्सा की आवश्यकता नहीं है तथा वह शीघ्र ही अपने परिवार के साथ फिर से मिल सकेगा।
 
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संदिग्ध ने शनिवार को कांग्रेगेशन बेथ इजराइल सभागार में 4 लोगों को बंधक बना लिया था।
 
क्या है आतंकियों की मांग : अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक बंधक बनाने वाले ने उस पाकिस्तानी महिला आफिया सिद्दीकी के भाई होने का दावा किया है और वह उसकी रिहाई की मांग कर रहा है। महिला का कथित तौर पर अल-कायदा आतंकवादी समूह से संबंध था, जो अफगानिस्तान में अमेरिकी अधिकारियों को मारने की कोशिश के आरोप में इन दिनों अमेरिका की संघीय जेल में 86 साल की सजा काट रही है।