• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. North Korean leader Kim Jong Unn brother dies in Malaysia
Written By
Last Modified: सोल , बुधवार, 15 फ़रवरी 2017 (10:57 IST)

उ. कोरियाई नेता किम जोंग के भाई की मलेशिया में हत्या

उ. कोरियाई नेता किम जोंग के भाई की मलेशिया में हत्या - North Korean leader Kim Jong Unn brother dies in Malaysia
सोल। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के सौतेले भाई की मलेशिया में हत्या कर दी गई।
 
दक्षिण कोरिया की संवाद समिति योनहाप ने मंगलवार को अपनी एक रिपोर्ट में दक्षिण कोरियाई सरकार के सूत्रों के हवाले से कहा कि किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग-नाम की हत्या सोमवार को हुई। उन पर जहरीली सुई से हमला हुआ था, हालांकि सूत्र ने इस संबंध में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी।
 
योनहाप ने एक अन्य सूत्र के हवाले से दावा किया है कि उत्तर कोरिया की जासूसी एजेंसी 'द रेकन्नोयसां जनरल ब्यूरो' ने हवाई अड्डे पर जोंग-नाम के अंगरक्षकों और मलेशियाई पुलिस के बीच सुरक्षा खामियों का लाभ उठाकर इस हत्या को अंजाम दिया।
 
दक्षिण कोरियाई टीवी चैनल चोसुन के अनुसार 2 महिला एजेंटों ने कुआलालंपुर के एक हवाई अड्डे पर जहर की सुई का उपयोग कर 45 वर्षीय जोंग-नाम की हत्या की। टीवी चैनल ने दावा किया है कि ये दोनों महिलाएं एक कार से फरार हो गईं।
 
दूसरी तरफ मलेशियाई पुलिस ने कहा कि कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक कोरियाई नागरिक बीमार पड़ा था और उसकी मौत हो गई। कुआलालंपुर हवाई अड्डे के प्रभारी पुलिस अधिकारी उपायुक्त अब्दुल अजीज अली ने बताया कि मंगलवार को एक कोरियाई को हवाई अड्डे पर बीमार पाया गया था। हवाई अड्डे के अधिकारी उसे अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि हमारे पास इस कोरियाई नागरिक का कोई अन्य ब्योरा नहीं है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जयललिता की भतीजी पनीरसेल्वम के साथ