सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. North Korea produced more plutonium than previously thought
Written By
Last Modified: सोल , शनिवार, 15 जुलाई 2017 (10:59 IST)

बड़ी खबर! उत्तर कोरिया के पास है पूर्वानुमान से ज्यादा प्लूटोनियम

बड़ी खबर! उत्तर कोरिया के पास है पूर्वानुमान से ज्यादा प्लूटोनियम - North Korea produced more plutonium than previously thought
सोल। उत्तर कोरिया की मुख्य परमाणु सुविधा की नई छवियों से पता चलता है कि उसने अपने हथियार कार्यक्रम के लिए पूर्व में लगाए गए अनुमान से कहीं अधिक प्लूटोनियम का उत्पादन किया है।
 
अमेरिका की एक वेबसाइट का आकलन ऐसे समय में सामने आया है जब प्योंगयांग की महत्वाकांक्षा को लेकर तनाव चरम पर है।
 
निगरानी रखने वाली वेबसाइट 38 नार्थ जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय से संबद्ध है। इसमें शुक्रवार को बताया गया है कि योंगब्योन परमाणु परिसर की थर्मल छवि दर्शाती है कि प्योंगयांग ने पिछले साल सितंबर और इस साल जून के बीच में कम से कम दोगुनी मात्रा में प्लूटोनियम का उत्पादन किया है।
 
इसमें बताया गया है, 'रेडियोकैमिकल प्रयोगशाला बीच-बीच में संचालित होती है और भारी मात्रा में प्लूटोनियम का उत्पादन करने के लिए स्पष्ट रूप से कम से कम दो पुनर्प्रसंस्करण अभियान चलाए गए जिनके बारे में पता नहीं चला। जिससे उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार भंडार को और बढ़ाया जा सके।।
 
निरस्त्रीकरण समझौते के तहत 2007 में उत्तर कोरिया ने योंगब्योन संयंत्र बंद कर दिया था लेकिन प्योंगयांग के 2013 में तीसरे परमाणु परीक्षण के बाद इसकी मरम्मत का काम फिर से शुरू कर दिया गया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बलात्कार पर बवाल, तृणमूल नेता ने रूपा गांगुली से पूछा यह कैसा सवाल...