सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. North Korea launches missile ahead of US-China summit
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , बुधवार, 5 अप्रैल 2017 (08:33 IST)

अमेरिका-चीन शिखर सम्मेलन से पहले उ.कोरिया ने किया मिसाइल प्रक्षेपण...

अमेरिका-चीन शिखर सम्मेलन से पहले उ.कोरिया ने किया मिसाइल प्रक्षेपण... - North Korea launches missile ahead of US-China summit
वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा कि उत्तर कोरिया ने एक बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया जो जापान में समुद्र में गिरी है। जापान और दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया की इस हरकत की कड़ी निंदा की है। 
 
अमेरिकी सेना के प्रशांत कमान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है शुरुआती आंकलन से पता चलता है कि उत्तर कोरिया ने केएन-15 मध्यम दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया है। इसका प्रक्षेपण सिनपो तट के समीप से किया गया है।
 
वहीं दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा कि उत्तर कोरिया ने सिनपो तट से एक अज्ञात मिसाइल का प्रक्षेपण किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की इस सप्ताह होने वाली एक शिखर बैठक से पहले मिसाइल का प्रक्षेपण करके दबाव बनाने की रणनीति अपनाई गई है।
 
जापान ने उत्तर कोरिया की ओर से किए गए मिसाइल प्रक्षेपण को अत्यंत जटिल बताते हुए कड़ा विरोध जताया है। जापान सरकार के चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी योशिंदे सुगा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तर कोरिया की ओर लगातार किए जा रहे उकसावे वाली कार्रवाई को जापान बर्दाश्त नहीं कर सकता है।
 
दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया की ओर से किए गए ताजा मिसाइल परीक्षण की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों को चुनौती है। इस कार्रवाई से कोरियाई प्रायद्वीप के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय को शांति और सुरक्षा का खतरा है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में हाफिज सईद को लगा बड़ा झटका