• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nawaz Sharif Cabinet mmoting on surgical strike
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , शुक्रवार, 30 सितम्बर 2016 (14:57 IST)

पाकिस्तान की कैबिनेट ने सर्जिकल हमलों पर चर्चा की

पाकिस्तान की कैबिनेट ने सर्जिकल हमलों पर चर्चा की - Nawaz Sharif Cabinet mmoting on surgical strike
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर भारतीय सेना के लक्षित हमलों के एक दिन बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने नियंत्रण रेखा पर स्थिति एवं भारत के साथ हालिया तनाव पर चर्चा करने के लिए कैबिनेट की शुक्रवार को विशेष बैठक बुलाई थी।
'रेडियो पाकिस्तान' ने कहा कि प्रधानमंत्री शरीफ ने बैठक की अध्यक्षता की जिसमें, 'हालिया घटनाक्रम से पैदा हुई चुनौती के प्रति देश की सामूहिक प्रतिक्रिया पर चर्चा किए जाने की संभावना है।' बैठक से पहले कैबिनेट के सदस्यों ने हर कीमत पर मातृभूमि की रक्षा करने के सरकार के संकल्प को दोहराया।
 
विदेश मामलों पर सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि 'कश्मीर के लोगों के न्यायसंगत संघर्ष' के प्रति समर्थन 'पाकिस्तान की प्राथमिकता रहेगी और वह इस मामले में पीछे नहीं हटेगा।' उन्होंने कहा कि भारत कश्मीरियों के खिलाफ 'ज्यादतियों' से अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान भटकाने की रणनीति अपना रहा है।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कूटनीतिक रूप से भारत का सामना करेगा लेकिन 'हमारे सशस्त्र बल भी देश की रक्षा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।' पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने दोहराया कि पाकिस्तान नहीं चाहता कि तनाव बढ़े लेकिन वह 'हर परिस्थिति के लिए तैयार है।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
वर्तमान संदर्भ, युवा एवं गांधी दर्शन...