बृहस्पति ग्रह के नासा अंतरिक्ष यान में गड़बड़ी, कैमरे बंद
लॉस एंजिल्स। बृहस्पति ग्रह का चक्कर लगा रहे नासा के एक अंतरिक्ष यान जूनो में एक और गड़बड़ी पैदा हो गई है। सौर संचालित जूनो के लिए यह एक हफ्ते से भी कम समय में दूसरा झटका है।
अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया कि अंतरिक्षयान जूनो गड़बड़ी पैदा होने के बाद सुरक्षित मोड में चला गया। जब यह बृहस्पति के बादलों के उपर से गुजरने वाला था, उससे कुछ घंटे पहले उसके कैमरे एवं अन्य उपकरण बंद हो गए।
जूनो ने अपना कंप्यूटर रिबूट किया है और यह धरती से संवाद कर सकता है लेकिन इंजीनियरों द्वारा गड़बड़ी का पता लगाए जाने तक इसकी गतिविधियां सीमित हो गई हैं।
सान एंटोनियो में साउथवेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के मिशन प्रमुख वैज्ञानिक स्कॉट बॉल्टन ने कहा, अभी अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी, लेकिन इसकी वजह बृहस्पति की घनी विकिरण चादर नहीं है क्योंकि जूनो जब सुरक्षित मोड में चला गया था तो उस समय यह काफी दूर था। (भाषा)