रविवार, 20 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Narendra Modi Twitter
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 जून 2017 (17:08 IST)

गले लगाने वाले नेता बने नरेंद्र मोदी

गले लगाने वाले नेता बने नरेंद्र मोदी - Narendra Modi Twitter
-विनय कुशवाहा
 
व्हाइट हाऊस में जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को गले लगाया तो सारी दुनिया में यह तस्वीर वायरल हो गई। ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम सभी पर यह तस्वीर छा गई। नरेन्द्र मोदी ऐसे नेता है जो हाथ मिलाने के साथ ही गले भी मिलते हैं। डोनाल्ड ट्रम्प से गले मिलने की खबर काफी ट्रेंड कर रही है। नरेंद्र मोदी जिस भी देश गए है, वहां के राष्ट्र प्रमुखों से गले जरूर मिले है। कोई इसे राजनीति गलियारों में नई रणनीति बता रहा है तो कोई कहता है कि 'मोदी गले पड़ जाते है'।
 
एक प्रमुख न्यूजपेपर इस बारे में लिखता है कि जो व्यक्ति (डोनाल्ड ट्रंप) जर्म्स के डर से हाथ तक नहीं मिलाता उसका नरेन्द्र मोदी से गले मिलना बड़ी बात है। मोदी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाले नेताओं में हैं। फेसबुक पर एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है, जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि कैसे नरेन्द्र मोदी हाथ मिलाने के बाद गले मिलते है। इन नेताओं में फ्रांस, तुर्की, स्पेन, रूस आदि देशों के राष्ट्रप्रमुखों को दिखाया गया है। इसे फेसबुक पर अभी तक 50 हजार व्यूज मिल चुके हैं। यूट्यूब पर भी गले मिलने वाले वाला वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है।
 
नरेन्द्र मोदी एक वैश्विक नेता हैं इसमें कोई दो राय नहीं, उन्हें प्रवासियों ने रॉकस्टार बना दिया लेकिन नरेन्द्र मोदी सोशल मीडिया में अन्य नेताओं से बहुत आगे हैं। डोनाल्ड ट्रम्प ने भी नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया का वैश्विक नेता कहा है। ट्विटर पर नरेंद्र मोदी के 31 मिलियन और डोनाल्ड ट्रम्प के 32.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
ये भी पढ़ें
राष्ट्रपति चुनाव : मीरा कुमार का पर्चा और ट्विटर पर चर्चा