• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Narendra Modi and Donald Trump will make world safe
Written By
Last Updated :ओहायो , बुधवार, 9 नवंबर 2016 (12:23 IST)

मोदी और ट्रंप दुनिया को रखेंगे ज्यादा सुरक्षित...

मोदी और ट्रंप दुनिया को रखेंगे ज्यादा सुरक्षित... - Narendra Modi and Donald Trump will make world safe
यह चुनाव प्रचार के दौरान की बात है, जब जुलाई 2016 में अमेरिका के रिपब्लिकन नेता नीट गिंग्रिज ने कहा था कि यदि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनते हैं तो ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोनों देशों के संबंधों को नए मुकाम पर ले जाएंगे। दोनों ही एक दूसरे को पसंद करते हैं। ...और अब ट्रंप दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर आसीन होने वाले हैं, ऐसे में संभव है कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों की नई इबारत लिखी जाए।  
 
चुनाव प्रचारके दौरान रिपब्लिकन हिन्दू कोअलिशन की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में नीट ने कहा था कि मोदी और ट्रंप दुनिया को और ज्यादा सुरक्षित बनाएंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका की सुरक्षा को लेकर ट्रंप काफी सख्त नेता हैं और मोदी भी भारत को लेकर बहुत सतर्क हैं। दोनों ही नेता अपने-अपने देशों को एक मुकाम पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।
 
गौरतलब है कि गिंग्रिच को ट्रंप का बेहद करीबी माना जाता है। नीट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जानते हैं कि दोनों देशों के लोगों को किस तरह करीब लाना है। रि‍पब्लिकन नेता ने कहा कि मेरा मानना है कि जब ट्रंप राष्ट्रपति बनेंगे तो दोनों नेता आपस में बैठकर बातें करेंगे क्योंकि दोनों ही एक दूसरे को पसंद करते हैं। गिंग्रिज मोदी को तब से जानते हैं, जब वे गुजरात के मुख्‍यमंत्री थे। 
 
ये भी पढ़ें
एटीएम में नए करेंसी नोट शुक्रवार से