• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Updated :मैक्सिको सिटी , गुरुवार, 9 जून 2016 (12:41 IST)

जब मोदी को गाड़ी में बैठाकर रेस्तरां ले गए मैक्सिको के राष्ट्रपति...

जब मोदी को गाड़ी में बैठाकर रेस्तरां ले गए मैक्सिको के राष्ट्रपति... - Narendra Modi
मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खास मेहमानवाजी करते हुए रात के खाने के लिए अपनी गाड़ी में बैठाकर उनको एक रेस्तरां ले गए।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि यह बहुत विशिष्ट सम्मान था। राष्ट्रपति खुद गाड़ी चलाकर नरेन्द्र मोदी को शाकाहारी भोज के लिए एक रेस्तरां ले गए। स्वरूप ने रेस्तरां में मोदी और नीतो के साथ बैठे होने की तस्वीर भी ट्वीट की है।
 
स्वरूप ने कहा कि राष्ट्रपति नीतो और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साथ भोजन किया। इससे पहले नीतो ने ट्विटर के जरिए मोदी का स्वागत किया। मोदी वॉशिंगटन से मैक्सिको पहुंचे।
 
नीतो ने लिखा- 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आपका स्वागत करना सम्मान की बात है। मुझे विश्वास है कि मैक्सिको में आपका आना उपयोगी और खुशगवार होगा।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
बॉडी बिल्डर प्रेमी को स्तनपान कराने के लिए महिला ने छोड़ी नौकरी