रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Megi typhoon hits China
Written By
Last Modified: बीजिंग , बुधवार, 28 सितम्बर 2016 (14:38 IST)

चीन में आया 'मैगी' तूफान, भारी बारिश

चीन में आया 'मैगी' तूफान, भारी बारिश - Megi typhoon hits China
बीजिंग। चीन के क्वांगझू शहर में बुधवार को 'मैगी' तूफान आने के साथ ही शहर में 118 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। इससे पहले यह तूफान ताइवान में तबाही मचा चुका है। चीन में इस साल आने वाला 'मैगी' 17वां तूफान है। इस वजह से फुजिआन प्रांत के तटीय इलाकों में बारिश हुई है।
 
प्रांतीय बाढ़ नियंत्रण दफ्तर ने बताया कि फुजिआन की 4 कांउटीज और 1 शहर में 300 मिमी से ज्यादा बारिश हुई, जबकि 15 काउंटीज, जिलों और शहरों में 200 मिमी से 300 मिमी के बीच बारिश हुई है।
 
स्थानीय नदियों ने खतरे के निशान को पार कर दिया। चीन 'मैगी' के लिए पहले ही नारंगी अलर्ट जारी कर चुका है। प्रांतीय राजधानी फुझोउ में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई है। शहर की सड़कों और गलियों में पानी भर गया है जिससे यातायात प्रभावित हुआ है।
 
स्थानीय मौसम केंद्र ने बताया कि प्रांत में बुधवार को तेज हवाओं के साथ और बारिश हो सकती है। सरकारी शिन्हुआ एजेंसी ने कहा कि ताइवान में इसने 4 लोगों की जान ले ली और 268 लोग जख्मी हुए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्या गांधीजी अब वापस आएंगे?