गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. israel hamas war latest updates in gaza parents are getting tattoos on their childrens bodies
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 अक्टूबर 2023 (13:01 IST)

Israel- Hamas War : युद्ध में मौत का खौफ, पहचान के लिए बच्चों के शरीर पर टैटू बनवा रहे हैं माता-‍पिता

israel hamas war
Israel- Hamas War update : इजरायल (Israel) और हमास के बीच संघर्ष जारी है। घमासान युद्ध की विभीषिका आम जनता भी झेल रही है। मीडिया में खबरें हैं कि हालात में गाजा में माता-पिता अपने बच्चों के शरीर पर नाम गुदवा रहे हैं, ताकि अगर वे इजरायली हमले में मारे जाते हैं तो उनकी पहचान हो चुके हैं।

जारी संघर्ष में 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मीडिया खबरों के मुताबिक बच्चों के हाथों और पैरों पर अरबी में उनके नाम गुदवाए जा रहे हैं।

कुछ वीडियोज में नजर आ रहा है कि चार बच्चों की संघर्ष में जारी बमबारी में मौत हो गई थी। इनमें सभी चारों बच्चे मुर्दाघर में लेटे हुए नजर आ रहे हैं, जहां उनके पैरों पर नाम गुदे हुए हैं।

युद्‍ध के बाद हर तरफ मौत का मंजर नजर आ रहा है। इजरायली लड़ाकू विमानों ने रातभर और रविवार को पूरे गाजा में विभिन्न ठिकानों पर हमले के साथ सीरिया में दो हवाई अड्डों और वेस्ट बैंक में एक मस्जिद को निशाना बनाया, जिसका इस्तेमाल आतंकी कर रहे थे। हमास के खिलाफ इजरायल का दो सप्ताह से जारी युद्ध अन्य मोर्चों पर भी भड़कने की आशंका है।