गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ISIS, terrorist Abu Jandal, IS commander
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 दिसंबर 2016 (19:55 IST)

आईएस का वरिष्ठ कमांडर अबू जंदाल मारा गया

आईएस का वरिष्ठ कमांडर अबू जंदाल मारा गया - ISIS, terrorist Abu Jandal, IS commander
बेरूत। उत्तरी सीरिया के सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण एक बांध के निकट अमेरिका समर्थित सीरियाई विद्रोहियों के साथ लड़ाई में इस्लामिक स्टेट के एक कमांडर अबू जंदाल अल कुबैती के मारे जाने की खबर है। यह जानकारी मंगलवार को सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने दी है।
 
आब्जर्वेटरी के अनुसार, इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने अबू जंदाल के नेतृत्व में सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्स को जवर गांव से जिस पर उसने सोमवार को कब्जा किया था, उसे हटाने के लिए हमला किया और लड़ाई के दौरान इस्लामिक स्टेट का कमांडर मारा गया। 
 
आब्जर्वेटरी के अनुसार, सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्स ने इस्लामिक स्टेट के इस हमले को विफल कर दिया। सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्स बांध की ओर तीन किलोमीटर आगे तक बढ़ गई है। (वार्ता)