रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ISIS Chief Baghdadi Killed in US Military Raid in Syria
Written By
Last Updated : रविवार, 27 अक्टूबर 2019 (16:48 IST)

अमेरिका ने ISIS सरगना बगदादी को मार गिराया, ट्रंप के ट्वीट से मची खलबली

अमेरिका ने ISIS सरगना बगदादी को मार गिराया, ट्रंप के ट्वीट से मची खलबली - ISIS Chief Baghdadi Killed in US Military Raid in Syria
वाशिंगटन। अमेरिकी सेना ने कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के सरगना अबु बकर अल-बगदादी को निशाना बनाया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि कुछ बड़ा हुआ है।
 
अमेरिकी अधिकारी ने शनिवार को देर रात बताया कि सीरिया के इदलिब प्रांत में बगदादी को निशाना बनाया गया। हालांकि अधिकारी ने यह भी कहा कि एक विस्फोट में इस्लामिक स्टेट के प्रमुख की मौत की पुष्टि अभी नहीं की गई है।
 
इस बीच समाचार वेबसाइट डिफेंस वन पोर्टल ने रविवार को बताया कि बगदादी सीरिया में अमेरिकी विशेष बलों की कार्रवाई के दौरान मारा गया। पोर्टल ने बताया कि उसे सूचना मिली है कि बगदादी ने अमेरिकी सुरक्षा बलों की कार्रवाई के दौरान आत्मघाती विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
 
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, 'अभी-अभी कुछ बहुत बड़ा हुआ है।' उन्होंने हालांकि यह खुलासा नहीं किया कि वह किस संबंध में ऐसा कह रहे हैं। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता होगन गिड्ली ने सिर्फ यह बताया राष्ट्रपति रविवार की सुबह नौ बजे बड़ा बयान दे सकते हैं।
 
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में कई बार बगदादी की मौत की अफवाहें सामने आई हैं लेकिन कुछ समय बाद वह सामने आ जाता है।