• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Indonesia court sentences cleric behind attacks to death
Written By
Last Modified: जकार्ता , शुक्रवार, 22 जून 2018 (10:48 IST)

इंडोनेशिया में फिदायीन हमला, मौलाना को मौत की सजा

इंडोनेशिया में फिदायीन हमला, मौलाना को मौत की सजा - Indonesia court sentences cleric behind attacks to death
जकार्ता। इंडोनिशया के स्टार बक्स कैफे में हुए फिदायीन हमले की साजिश रचने के मामले में मौलाना अमान अब्दुर रहमान को शुक्रवार को मौत की सजा सुनाई गई। 2016 में हुए इस फिदायीन हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी।
 
जकार्ता की अदालत ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे मौत की सजा सुनाई। अदालत पहले ही अब्दुर रहमान को हमले की साजिश रचने का दोषी करार दे चुकी है। 
 
जकार्ता में हुए इस फिदायीन हमले में चार हमलावर और चार नागरिक मारे गए थे। दक्षिणपूर्व एशिया में पहली बार किसी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली थी। पिछले महीने अभियोजन ने अब्दुर रहमान को मौत की सजा देने की मांग की थी। 
 
अब्दुर रहमान को इंडोनेशिया में आईएस के समर्थकों का नेता माना जाता है। वह स्थानीय चरमपंथी नेटवर्क जमाह अंशरूत दौलाह (जेएडी) का धार्मिक नेता भी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अब वालेट बॉट करेगा आपके पर्स और मोबाइल की सुरक्षा, जानिए क्या है इसमें खास