रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. India connection of Trump Kim meet
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 जून 2018 (08:26 IST)

ट्रंप-किम मुलाकात का क्या है भारतीय कनेक्शन

ट्रंप-किम मुलाकात का क्या है भारतीय कनेक्शन - India connection of Trump Kim meet
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार सुबह सिंगापुर में उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन से मुलाकात की। यह मुलाकात आसान नहीं थी कि सिंगापुर के भारतीय मूल के दो मंत्रियों ने इस मुलाकात में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 
 
ALSO READ: सिंगापुर में सबसे बड़ी मुलाकात, किम जोंग से मिले ट्रंप, मिलाया हाथ
बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन और कानून एवं गृह मामले के मंत्री षणमुंगम ने बड़ी भूमिका निभाई। 
 
बालकृष्णन इस सम्मेलन से जुड़ी व्यवस्थाओं का इंतजाम कर रहे हैं। उन्होंने रविवार को किम को सिंगापुर की सैर कराई। 
 
बालाकृष्णन ने पिछले कुछ दिनों में उत्तर कोरियाई नेता किम और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ काफी समय बिताया और मुलाकात की राह को आसान किया। 
 
उन्होंने रविवार को चांगी एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति ट्रंप और चेयरमैन किम का स्वागत किया और बाद में दोनों से अलग-अलग मुलाक़ात कर शिखर सम्मलेन की तैयारी की जानकारी दी।
 
वहीं षणमुंगम पर समिट के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी है। 59 साल के षणमुंगम वह पेशे से वकील है।
 
उल्लेखनीय है कि सिंगापुर दुनिया के उन कुछ देशों में शामिल है जिसके अमेरिका और उत्तर कोरिया दोनों से राजनयिक संबंध है। 
ये भी पढ़ें
कश्‍मीर में ताबड़तोड़ आतंकी हमलों में दो पुलिसकर्मी शहीद, 10 जख्‍मी