शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. india at unga said pakistan provides safe havens to terrorists
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023 (07:42 IST)

संयुक्त राष्‍ट्र में भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा, बताया-आतंकवादियों का सुरक्षित पनाहगाह

संयुक्त राष्‍ट्र में भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा, बताया-आतंकवादियों का सुरक्षित पनाहगाह - india at unga said pakistan provides safe havens to terrorists
न्यूयॉर्क। भारत ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पाकिस्तान को जमकर लताड़ते हुए आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने वाले देश के रूप में अपने ट्रैक रिकॉर्ड को देखने की सलाह दी। उन्होंने पाकिस्तान के अनावश्यक उकसावे को अफसोसजनक बताया।
 
संयुक्त राष्‍ट्र के 11वें आपातकालीन विशेष सत्र में, भारतीय काउंसलर प्रतीक माथुर ने कहा कि पाकिस्तान को एक देश के रूप में अपने ट्रैक रिकॉर्ड को देखना है, जो आतंकवादियों को शरण देता है और सुरक्षित आश्रय प्रदान करता है। वह ऐसा बिना किसी संकोच के करता है।