• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. india appeals turkey to maintain peace
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 जुलाई 2016 (10:41 IST)

भारत ने तुर्की में सभी पक्षों से रक्तपात नहीं करने की अपील की

भारत ने तुर्की में सभी पक्षों से रक्तपात नहीं करने की अपील की - india appeals turkey to maintain peace
नई दिल्ली। तुर्की में तख्तापलट की कोशिश के बाद वहां हुई हिंसा के मद्देनजर भारत ने आज तुर्की के सभी पक्षों से लोकतंत्र एवं चुनाव के जनादेश को समर्थन देने और रक्तपात नहीं करने की अपील की। भारत ने तुर्की में रह रहे अपने नागरिकों को घरों के भीतर रहने की सलाह दी है।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, 'हम तुर्की में हो रही गतिविधियों पर लगातार नजर रख रहे हैं। भारत सभी पक्षों से लोकतंत्र एवं चुनाव के जनादेश का सम्मान करने और रक्तपात नहीं करने की अपील करता है।' भारत ने  तुर्की में तख्तापलट की कोशिश की पृष्ठभूमि में वहां रह रहे अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे स्थिति के और स्पष्ट हो  जाने तक सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जाएं और घरों के भीतर रहें।
 
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, 'तुर्की में रह रहे भारतीय नागरिक- कृपया सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें और  घरों में रहें।' उन्होंने दो हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए हैं। (अंकारा) +905303142203, इस्तांबुल- +905305671095। तुर्क सेना ने सरकार गिराने की कोशिश की, जिसके कारण अंकारा में हुए संघर्ष में 17 पुलिसकर्मियों समेत 42 लोगों की मौत हो गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
फ्रांस में ट्रक हमले में 84 लोगों के मारे जाने पर शोक