• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hafiz Saeed, terror, Jamaat ut Dawa, Mumbai terror attacks
Written By
Last Modified: लाहौर , शनिवार, 5 नवंबर 2016 (17:07 IST)

आतंकी हाफिज ने फिर अलापा कश्मीर का राग

आतंकी हाफिज ने फिर अलापा कश्मीर का राग - Hafiz Saeed, terror, Jamaat ut Dawa, Mumbai terror attacks
लाहौर। जमात-उत-दावा प्रमुख एवं मुंबई आतंकी हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता हाफिज सईद ने कश्मीर में कथित उत्पीड़न को लेकर भारत के प्रति फीकी प्रतिक्रिया देने को लेकर नवाज शरीफ सरकार की आलोचना की है और कहा है कि घाटी के लोगों को पाकिस्तान का पूर्ण व्यावहारिक सहयोग चाहिए।
सईद ने जमात-उत-दावा के मुख्यालय मस्जिद-ए-कदीस में शुक्रवार की नमाज के पहले कहा कि कश्मीर में उत्पीड़न को लेकर भारत के प्रति पाकिस्तान सरकार की प्रतिक्रिया फीकी रही है तथा ऐसा कर वह उत्पीड़ित कश्मीरियों के मामले की पैरवी नहीं कर रही है। उसने कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी सरकार के अन्य सदस्यों द्वारा कश्मीरियों के बयान के पक्ष में दिए गए एक या दो बयानों का मूल्य नहीं है। इसके बदले उन्हें पूर्ण व्यावहारिक सहयोग की जरूरत है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हाथ में तलवार थमाई तो उसे कैसे न चलाएं : अखिलेश