• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Galaxy Note 7, ban, airline, Australian Airlines
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 सितम्बर 2016 (20:19 IST)

3 एयरलाइंसों ने गैलेक्सी नोट-7 के इस्तेमाल पर लगाया प्रतिबंध

3 एयरलाइंसों ने गैलेक्सी नोट-7 के इस्तेमाल पर लगाया प्रतिबंध - Galaxy Note 7, ban, airline, Australian Airlines
सिडनी। सैमसंग के 'गैलेक्सी नोट-7' स्मार्टफोनों में आग लगने की घटनाओं के बाद ऑस्ट्रेलिया की तीन विमान सेवा कंपनियों ने फ्लाइट के दौरान इसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। खबर है कि अमेरिकी विमानन नियामक भी प्रतिबंध के बारे में सोच रहा है।
विमान सेवा कंपनी क्वांटस, उसकी किफायती इकाई जेटस्टार और वर्जिन ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि उन्हें इस फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का आदेश विमानन नियामकों ने नहीं दिया है बल्कि 10 बाजारों से सैमसंग द्वारा फोन वापस मंगाए जाने के बाद एहतियात के तौर पर उन्होंने ऐसा किया है। इस आदेश के बाद ग्राहक फ्लाइट में गैलेक्सी नोट-7 फोन लेकर जा तो सकेंगे, लेकिन फ्लाइट की एसयूबी पोर्ट से इसे जोड़कर मनोरंजन के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
 
सैमसंग ने 19 अगस्त को इस फोन की वैश्विक लांचिंग की थी, लेकिन चार्जिंग के दौरान बैटरी में आग लगने की कई घटनाएं सामने आने के बाद कंपनी ने पुराने फोन वापस मंगाकर उनकी जगह ग्राहकों को नया फोन देने का फैसला किया। दुनिया में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी एक पखवाड़े में ही 25 लाख फोन बेच चुकी थी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
ब्रिटिश पुलिस ने किया 2 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार