• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Facebook Office
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019 (11:15 IST)

पाकिस्तान में खुलेगा फेसबुक कार्यालय, सरकार ने दिया न्‍योता

पाकिस्तान में खुलेगा फेसबुक कार्यालय, सरकार ने दिया न्‍योता - Facebook Office
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को यहां अपना कार्यालय खोलने के लिए आमंत्रित किया है। हुसैन ने कल यहां 'डिजीटल मीडिया के महत्व' पर आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि देश में विज्ञापन उद्योग की सालाना आमदनी सात अरब रूपए की है और सरकार ने अपने एक तिहाई विज्ञापन डिजीटल मीडिया को दे दिए हैं।

उन्होंने कहा कि विज्ञापनों का दायरा अब पारंपरिक मीडिया से हटकर डिजीटल मीडिया की तरफ जा रहा है और यह पारंपरिक मीडिया के लिए एक बड़ा संकट है।

उन्होंने कहा कि यदि इस संकट से निपटना है तो मीडिया में आधुनिक तकनीक को अपनाना जरूरी है क्योंकि पाकिस्तानी पेशेवर अभी भी तकनीक से अधिक परिचित नहीं हैं। उन्होंने मीडिया जगत से इस बात पर शोध करने का आग्रह किया कि पारंपरिक मीडिया पर डिजीटल मीडिया का क्या और कितना असर हो रहा है।

हुसैन ने कहा कि सरकार ने 'एसोसिएटिड प्रेस ऑफ पाकिस्तान' को ‘डिजीटल सर्विस ऑफ पाकिस्तान’ में परिवर्तित करने का फैसला किया है और सरकार इस पर 85 करोड़ रुपए खर्च कर रही है लेकिन यह भारी बिडंबना है कि इसके अधिकतर कर्मचारियों को ई-मेल अकाउंट ऑपरेट करना ही नहीं आता है।

उन्होंने कहा कि सरकार वेब टीवी, सोशल मीडिया और अन्य मीडिया प्लेटफार्मों के कामकाज को नियंत्रित करने के लिए कुछ नए दिशा-निर्देश लाएगी।
ये भी पढ़ें
LIVE : रॉबर्ट वाड्रा से ED की पूछताछ का दूसरा राउंड, देना होंगे 40 सवालों के जवाब