6.8 तीव्रता के भूकंप से थर्राया पूर्वी इंडोनेशिया, सुनामी की चेतावनी नहीं
जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी मालुकु प्रांत में गुरुवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान एवं भू-भौतिकी एजेंसी अल्फार्ट अबुबकर के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण अब तक सुनामी संबंधी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
स्मरण रहे कि इंडोनेशिया में जब-तब भूकंप आते रहते हैं। द्वीपीय देश होने से यहां की जलवायु व प्रकृति भूकंप प्रवण क्षेत्र में आती है। बीती 19 सितंबर को 1 घंटे में यहां 2 भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। गत सप्ताह आए भूकंप की तीव्रता 6.1 थी, लेकिन इससे कोई हताहत नहीं हुआ। इससे पूर्व पीओके में ही भूकंप आया था।