• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump will not be banned from platform : Twitter
Written By
Last Updated :सैन फ्रांसिस्को , शनिवार, 6 जनवरी 2018 (12:11 IST)

नहीं हटेगा ट्रंप का ट्विटर अकाउंट, मिला विशेष दर्जा...

नहीं हटेगा ट्रंप का ट्विटर अकाउंट, मिला विशेष दर्जा... - Donald Trump will not be banned from platform : Twitter
सैन फ्रांसिस्को। सोशल मीडिया नेटवर्क साइट ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को साइट से हटाने की मांग करने वालों के जवाब में कहा कि ट्रंप जैसे वैश्विक नेताओं को विशेष दर्जा हासिल है।
 
ट्विटर ने कार्पोरेट ब्लॉग पर जारी किए एक पोस्ट में कहा कि ट्विटर से एक विश्व नेता को ब्लॉक करना या उनके विवादास्पद ट्वीट्स को हटाना महत्वपूर्ण जानकारी को छिपाने के सामान होगा क्योंकि लोगों उसे देखना और बहस करना चाहते हैं।
 
ट्विटर ने गत सितंबर में कहा था कि किसी एकाउंट या ट्वीट को हटाते समय उस खबर की योग्यता तथा सार्वजनिक हित जैसे मामलों पर विचार होता है।
 
ट्रंप के ट्विट को लेकर हाल में तब बहस तेज हो गई जब उन्होंने अपने @रियलडोनाल्डट्रम्प एकाउंट के जरिये मंगलवार को कहा, 'मेरे पास उत्तर कोरिया से अधिक शक्तिशाली और बड़ा न्यूक्लियर बटन है जो काम भी करता है।'
 
दरअसल उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने सोमवार को कहा था कि पूरा अमेरिका हमारे परमाणु हथियारों के दायरे में हैं और न्यूक्लियर बटन हमेशा मेरे डेस्क पर होता है। यह धमकी नहीं, सच्चाई है।
 
आलोचकों का कहना है कि ट्रम्प और ट्वीट की नेटवर्क पर मौजूदगी से विश्व पर संकट बढ़ रहा है। कुछ ट्रम्प विरोधी लोगों ने बुधवार को यहां ट्विटर मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया। ट्विटर के वक्तव्य को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की है। (भाषा)