Last Modified: वाशिंगटन ,
गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (08:09 IST)
ट्रंप ने किम जोंग उन के इस फैसले को सराहा...
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के उस निर्णय को बुद्धिमत्तापूर्ण बताते हुए उनकी प्रशंसा की है जिसके तहत कोरियाई शासक ने प्रशांत महासागर में अमेरिकी क्षेत्र में स्थित गुआम पर हमला करने का निर्णय टाल दिया है।
ट्रंप ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि उत्तर कोरिया के प्रशासक किम जोंग उन ने एक बुद्धिमत्तापूर्ण तथा दूरदर्शी निर्णय लिया है। अगर वह ऐसा नहीं करते तो इसके परिणाम अस्वीकार्य और विध्वंसकारी होते।
उन के इस निर्णय के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव पर विराम लग गया है। उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया द्वारा लगातार किए जा रहे मिसाइल परिक्षणों के बाद अमेरिका और इस कोरियाई देश के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था और दोनों देशों ने एक दूसरों को हमले की धमकी दी थी। (वार्ता)