रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump gets angry on fake news
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , रविवार, 10 दिसंबर 2017 (09:45 IST)

फर्जी खबर देख भड़के ट्रंप, रिपोर्टर ने मांगी माफी

फर्जी खबर देख भड़के ट्रंप, रिपोर्टर ने मांगी माफी - Donald Trump gets angry on fake news
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में हो रही अपनी रैली को लेकर वाशिंगटन पोस्ट के एक संवाददाता द्वारा भ्रामक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट किए जाने के बाद उसे माफी मांगने को कहा और संवाददाता ने अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी भी मांगी।
 
वाशिंगटन पोस्ट के लिए राजनीतिक मामलों को कवर करने वाले डेव वीगल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की थी। इस तस्वीर में दिख रहा था कि ट्रंप जब सार्वजनिक बैठक को संबोधित कर रहे थे तब कुर्सियां खाली पड़ी थीं।
 
इस पर ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा, 'वीगल द्वारा ट्विटर पर पोस्ट की गई तस्वीर मेरे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से घंटों पहले की है, जिसमें खाली कुर्सियां दिख रही है। इस दौरान रैली में शामिल होने के लिए आ रहे हजारों लोग रास्ते में थे। वास्तविक तस्वीर अब दिखी है। पूरी जगह भरी हुई थी। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि बहुत सारे लोगों को बाहर ही रहना पड़ा। मैं माफी की मांग करता हूं।'
 
संवाददाता वीगल ने कुछ मिनट के भीतर ही माफी मांगते हुए ट्वीट किया, 'जी हां, मैं माफी मांगता हूं। डेली मेल के डेविट मार्टोस्को ने जब मुझे इस चूक के बारे में बताया तो मैंने इसे डिलीट कर दिया। तस्वीर में जब आप दाहिने हिस्से में चल रहे थे तो मैं इसकी वजह से संशय में आ गया था।'
 
वीगल द्वारा माफी मांगने के बाद ट्रंप ने ट्वीट किया कि वह चाहते हैं कि संवाददाता को नौकरी से निकाला जाए। इसके अलावा ट्रंप ने आज सुबह सीएनएन को भी कथित रूप से गलत रिपोर्टिंग के लिए निशाने पर लिया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
हिमाचल में होगी भारी बारिश, बर्फबारी के आसार