सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Couple hotel israel honeymoon
Written By
Last Updated :यरुशलम , गुरुवार, 31 मई 2018 (21:44 IST)

दंपति के होटल में समय बिताने पर मिलेंगे 67 लाख लेकिन...

दंपति के होटल में समय बिताने पर मिलेंगे 67 लाख लेकिन... - Couple hotel israel honeymoon
यरुशलम। इसराइल की राजधानी के होटल येहुदा में हनीमून मनाना किसी भी कपल के लिए यादगार साबित हो सकता है, क्योंकि जहां इस लक्जरी होटल की सुख-सुविधाएं आपको गद्‍गद्‍ कर सकती हैं वहीं एक शर्त के तहत होटल में समय गुजारना आपको जीवनभर का तोहफा दे सकता है।
 
 
होटल येहुदा ने न केवल लोगों के पैसों का खयाल रखा है वरन दंपतियों को सुखद और यादगार समय बिताने का पूरा इंतजाम किया है। होटल ने दंपतियों के लिए ऐसा प्रस्ताव दिया है जो कि बहुत आकर्षक है। इस प्रस्ताव के तहत अगर आप एक शर्त पूरी करते हैं तो आपको इनाम में 67 लाख रुपए तक मिल सकते हैं।  
 
होटल के इस प्रस्ताव के तहत हनीमून पर आई किसी महिला को होटल की तरफ से बताई गई तारीख पर गर्भवती होना होगा। अगर वह ऐसा करने में सफल होती है तो वह इनामी राशि जीतने की हकदार होगी। विदित हो कि होटल के स्टॉफ में एक डॉक्टर भी है जो इस बात की पुष्टि करता है कि आप पहले से तो गर्भवती नहीं है। 
 
साथ ही वही डॉक्टर इस बात की पुष्टि करेगा कि आप होटल की तरफ से तय की गई तिथि पर ही गर्भवती हुई हैं। होटल के इस प्रस्ताव के तहत महिला को 29 फरवरी को गर्भधारण करना होगा। 29 फरवरी को गर्भवती होने वाली महिला को 67 लाख रुपए का इनाम मिलेगा। 
 
अगर डॉक्टर इस बात को प्रमाणित कर देता है कि महिला 29 फरवरी को गर्भवती हुई है तो आपकी ट्रिप का खर्चा भी होटल की तरफ से ही उठाया जाता है। विदित हो कि येहूदा होटल की तरफ से यह प्रस्ताव चार साल में एक बार दिया जाता है। यहां फरवरी में मेहमानों का आना शुरू होता है। 
 
ऐसे में होटल प्रबंधन का कहना होता है कि ऐसे समय में हमारी बुकिंग 50 फीसदी तक फुल रहती है। और भले ही इस डील को जीतने वाले कपल एक या दो ही होते हों, लेकिन अधिकांश रूम बुक होने से होटल को अच्छी कमाई होती है।