• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. afghan pak border
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 अगस्त 2021 (15:00 IST)

अफगान-पाक सीमा पर भिड़ंत, पाक सेना ने दागे आंसू गैस के गोले

अफगान-पाक सीमा पर भिड़ंत, आंसू गैस के गोले दागे | afghan pak border
इस्लामाबाद। खबर है कि चमन सीमा तालिबान द्वारा सीमा क्षेत्र को बंद किए जाने के विरोध में अफगानी नागरिकों की पाकिस्तानी सेना से भिड़ंत हो गई है। इस पर पाक सेना ने आंसू गैस के गोले दाग दिए हैं। विवाद तब बढ़ा जब एक 56 वर्षीय अफगान नागरिक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वह धूलभरी गर्मी में चमन-स्पिन बोल्डक क्रॉसिंग के माध्यम से अफगानिस्तान प्रवेश के लिए इंतजाररत था।

 
सीमा को फिर से खोलने की मांग करते हुए प्रदर्शनकारी मृतक का शव स्थानीय पाकिस्तानी सरकारी कार्यालय ले गए। इसके जवाब में पाक सेना ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें
बंटवारे के वक्त की 10 मार्मिक त्रासदियां, रुला देंगी ये कहानियां