• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. CIA on Osama bin Laden raid 5 years later
Written By
Last Updated :वाशिंगटन , मंगलवार, 3 मई 2016 (08:05 IST)

ओसामा अभियान पर सीआईए का खुलासा

ओसामा अभियान पर सीआईए का खुलासा - CIA on Osama bin Laden raid 5 years later
वाशिंगटन। अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए ने अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को एक अभियान में मार गिराने के पूरे घटनाक्रम की जानकारी को ट्वीट के जरिये सार्वजनिक किया है।
 
सीआईए के प्रवक्ता रयान ट्रैपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि ओसामा बिन लादेन को मार गिराना अब तक की सबसे बड़ी खुफिया सफलता है। इतिहास को सामने लाना सीआइए के सोशल मीडिया प्रयासों में अहम रहा है। यह पांचवीं बरसी घटना को याद करने और अभियान में शामिल रहे लोगों को सम्मानित करने का उचित समय है।
 
अल जजीरा के मुताबिक सीआइए ने ओसामा के ठिकाने का नक्शा और राष्ट्रपति बराक ओबामा और खुफिया अधिकारियों द्वारा अभियान को मंजूरी देने तक का ब्योरा दिया है। सोशल मीडिया पर सीआइए के इस कदम पर मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है।  
 
अमेरिकी नेवी सील के कमांडो ने ओसामा को दो मई वर्ष 2011 को पाकिस्तान के एबटाबाद में मार गिराया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग नियंत्रण में : राजनाथ