• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Chinese aircraft
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , गुरुवार, 19 मई 2016 (12:44 IST)

चीनी विमानों ने अमेरिकी जासूसी विमान को रोका

चीनी विमानों ने अमेरिकी जासूसी विमान को रोका - Chinese aircraft
वॉशिंगटन। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 2 चीनी विमानों ने दक्षिणी चीन सागर पर अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में एक अमेरिकी जासूसी विमान को असुरक्षित तरीके से रोका। इसके साथ ही रणनीतिक तौर से महत्वपूर्ण जलक्षेत्र में तनाव बढ़ गया है।

पेंटागन के प्रवक्ता मेजर जेमी डेविस ने बुधवार को एक बयान में कहा कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय चीन के 2 सामरिक विमानों द्वारा अमेरिकी समुद्री गश्ती टोही विमान को 17 मई को रोके जाने की समीक्षा कर रहा है। उन्होंने कोई विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार यह घटना असुरक्षित प्रकृति की है।
 
यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब 1 दशक से अधिक समय पहले एक चीनी लड़ाकू विमान और अमेरिकी नौसेना के एक ईपी-3 जासूसी विमान की टक्कर हुई थी जिसमें चीनी विमान चालक की मौत हो गई थी और अमेरिकी विमान को चीन के हैनान में आपात स्थिति में उतरना पड़ा था।
 
वर्ष 2001 में हुए इस हादसे के कारण 11 दिनों तक गतिरोध की स्थिति बनी रही थी। बीजिंग ने अमेरिकी चालक दल के 24 सदस्यों से पूछताछ की थी और कई महीनों तक विमान को कब्जे में रखा था जिसके कारण दोनों देशों के संबंधों में अत्यधिक तनाव पैदा हो गया था।
 
चीनी रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एएफपी को फैक्स के जरिए एक बयान देकर कहा कि उसने ताजा घटना की रिपोर्टों को देखा है। उसने कहा कि इसके अमेरिकी सैन्य विमान द्वारा चीन की बेहद करीब से निगरानी करने के मामले से जुड़े होने की संभावना है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
West Bengal Election result : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम, दलीय स्थिति