• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. blast in gaza hospital, big jolt to USA
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 अक्टूबर 2023 (11:34 IST)

गाजा के अस्पताल में ब्लास्ट से दहली दुनिया, अमेरिका को लगा झटका

गाजा के अस्पताल में ब्लास्ट से दहली दुनिया, अमेरिका को लगा झटका - blast in gaza hospital, big jolt to USA
Israel Hamas war : गाजा के अस्पताल में हुए भीषण धमाके से पूरी दुनिया दहल गई। हादसे में 500 लोगों के मारे जाने की आशंका है। घटना को लेकर हमास और इजराइल ने एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है। बहरहाल अस्पताल पर हुए हमले से अरब देश फिलिस्तीन के समर्थन में एकजुट नजर आ रहे हैं। इस धमाके से अमेरिका के कूटनीतिक प्रयासों को बड़ा झटका लगा है। 
रद्द हुआ बाइडन और अरब नेताओं का शिखर सम्मेलन : जॉर्डन के अम्मान में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और अरब नेताओं के बीच होने वाला शिखर सम्मेलन रद्द हो गया है। इससे इसराइल के खुद के बचाव के अधिकार के लिए समर्थन जुटाने में लगे अमेरिका के राजनयिक प्रयासों पर असर पड़ा है।
 
जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सफादी ने घोषणा की है कि अम्मान में जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और फिलिस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास के बाइडन के साथ बुधवार को होने वाले शिखर सम्मेलन को रद्द कर दिया गया है।
 
अमेरिका पता लगाएगा वास्तव में क्या हुआ : बाइडन ने अस्पताल पर हमले को दुखद बताया। उन्होंने हमले के तुरंत बाद जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला 2 और इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की। उन्होंने ट्वीट कर अपनी राष्‍ट्रीय सुरक्षा टीम को यह पता लगाने को कहा कि वास्तव में हुआ क्या? 
 
इसराइल पर 7 अक्टूबर को गाजा द्वारा किए गए हमले पर बाइडन इसराइल की हमास को खत्म कर देने वाली जवाबी कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं। इस हमले में 1,300 से अधिक लोग मारे गए थे और सूचना है कि इसराइल के 200 से 250 लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले जाया गया था।

आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी : गाजा के अल अहली अस्पताल में मंगलवार को हुए धमाके के लिए हमास ने इसराइल के हवाई हमले को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, इसराइल ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि इस्लामी संगठन के गलत तरीके से रॉकेट चलाने के कारण यह धमाका हुआ।
 
हमास के नेता इस्माइल हानियेह ने हमले के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उसने इजराइल को अपनी आक्रामकता के लिए संरक्षण दिया है। हानियेह ने टेलीविजन पर संबोधन में कहा कि अस्पताल में हुआ नरसंहार दुश्मन की क्रूरता और उसकी हार की भावना की पुष्टि करता है।
 
सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, मिस्र, जॉर्डन और तुर्की ने भी इसराइल पर गाजा शहर में अल-अहली अरब अस्पताल पर बमबारी करने का आरोप लगाया।

इसराइली सेना ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन द्वारा किए गए एक असफल रॉकेट प्रक्षेपण ने गाजा शहर के अल अहली अस्पताल को निशाना बनाया। 
 
इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन द्वारा विफल रॉकेट प्रक्षेपण से पहले और बाद में अस्पताल के आसपास के क्षेत्र से आईएएफ फुटेज। साथ एक वीडियो फुटेज भी जारी किया है।
 
हालांकि, इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मौतों के लिए गाजा में क्रूर आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया। नेतन्याहू ने एक बयान में कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि गाजा के अस्पताल पर हमला करने वाले गाजा के क्रूर आतंकवादी हैं, न कि आईडीएफ। उन्होंने कहा कि जिन्होंने निर्दयता से हमारे बच्चों की हत्या की, वे अपने बच्चों की भी जान ले रहे हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
मुंबई में कोहरे का कहर, कल्याण में लेट चल रही है लोकल ट्रेन