मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. पाकिस्तान में तबलीगी जमात पर जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप, हिन्दुओं ने किया प्रदर्शन
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 मई 2020 (11:58 IST)

पाकिस्तान में तबलीगी जमात पर जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप, हिन्दुओं ने किया प्रदर्शन

Pakistan | पाकिस्तान में तबलीगी जमात पर जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप, हिन्दुओं ने किया प्रदर्शन
कराची। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दिख रहा है कि पाकिस्तान के सिन्ध प्रांत में हिन्दू भील समुदाय के लोग कथित तौर पर जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। आरोप है कि एक मुस्लिम समूह द्वारा इन्हें जबरन इस्लाम धर्म अपनाने पर मजबूर किया जा रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद एक हिन्दू सांसद ने मामले में जांच कराने की मांग की है।
पाकिस्तान हिन्दू परिषद के प्रमुख और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सांसद डॉ. रमेश वंकवानी ने कहा कि वीडियो में दिख रहा है कि महिलाएं और बच्चे तख्तियां और बैनर लेकर तबलीगी जमात समूह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर सरकार की अल्पसंख्यक परिषद को तत्काल जांच के आदेश देने चाहिए, क्योंकि सिन्ध के आंतरिक हिस्सों में जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ हिन्दू समुदाय लंबे समय से विरोध दर्ज करवा रहा है।
 
सिन्ध प्रांत के हिन्दुओं का आरोप है कि तबलीगी जमात समूह के लोगों ने प्रांत के मटियार क्षेत्र के नसूरपुर गांव में उनके घर क्षतिग्रस्त किए और उन्हें प्रताड़ित किया गया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग चिल्ला रहे हैं कि वे अपना धर्म बदलने के बजाय मरना पसंद करेंगे। (भाषा)