• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 9 including Christian Family Shot Dead in Pakistan
Written By
Last Modified: क्वेटा , मंगलवार, 3 अप्रैल 2018 (10:42 IST)

पाकिस्तान में दो हमलों में नौ लोगों की मौत

पाकिस्तान में दो हमलों में नौ लोगों की मौत - 9 including Christian Family Shot Dead in Pakistan
क्वेटा। दक्षिण- पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में दो हमलों में बंदूकधारियों ने एक ईसाई परिवार के चार सदस्यों सहित नौ लोगों की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि दोनों घटनाएं सोमवार को हुईं। ईसाई परिवार पर हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने ली है।
 
प्रांतीय पुलिस प्रमुख मोआज्जम जाह अंसारी ने कहा कि पहला हमला क्वेटा के शाह जमां रोड पर हुआ। बाइक सवार हमलावर ने एक रिक्शे पर गोलियां चलाईं। घटना में अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के एक परिवार के चार सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है।
 
उन्होंने कहा कि ईसाई परिवार पर यह हमला जानबूझ कर जाति को निशाना बनाने जैसा लग रहा है। हमले में महिला के पिता और तीन अन्य रिश्तेदार मारे गए हैं। अंसारी ने कहा कि हम जांच कर रहे हैं कि यह रंजिश थी या फिर उन्हें जाति के आधार पर निशाना बनाया गया था।
 
दूसरी घटना में, क्वेटा के कामबरनी रोड पर दो समूहों में हिंसक संघर्ष हो गया जिसमें पांच लोग मारे गए और नौ अन्य घायल हो गए। कहा जा रहा है कि अल्पसंख्यक शिया मुसलमान हजारा अपने समुदाय के लोगों के खिलाफ हो रही हिंसा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। उसी दौरान दो गुटों में संघर्ष हो गया।
 
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ईसाई परिवार पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। संगठन ने अपनी संवाद समिति अमाक पर इस संबंध में बयान जारी किया है। हालांकि, दूसरे हमले के पीछे किसका हाथ है, यह अभी स्पष्ट नहीं है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
तेरहवीं में गया था परिवार, घर में घुस कर युवती से बलात्कार