Israel Hamas war : संयुक्त राष्ट्र में युद्ध के खिलाफ प्रस्ताव पारित होने के बाद भी इजराइल और हमास में जंग तेज होती दिखाई दे रही है। इजराइल गाजा पर एयर स्ट्राइक के साथ ही जमीनी हमले भी कर रहा है। पल-पल की जानकारी...
02:24 PM, 28th Oct
इजराइली सेना ने कहा कि वह गाजा में बड़े पैमाने पर गोलीबारी करते हुए पैदल सेना, बख्तरबंद वाहनों के साथ जमीनी अभियान का विस्तार कर रही है।
11:47 AM, 28th Oct
इजराइली हमले में आतंकी अज्जम रफू दफा ढेर। हमास की एयरफोर्स का प्रमुख है अज्जम रफू दफा।
09:20 AM, 28th Oct
अमेरिकी रक्षा विभाग का दावा, उसके लड़ाकू विमानों ने सीरिया में हमले के दौरान ईरानी सेना की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले एक हथियार भंडार को ध्वस्त कर दिया है। पेंटागन के ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा है कि पूर्वी सीरिया पर उसके हमले का संबंध इसराइल और हमास संघर्ष से नहीं है।
08:23 AM, 28th Oct
इजराइल ने गाजा पर तेज किए हमले। कई इलाकों में इंटरनेट बंद। अब तक 7000 से ज्यादा की मौत।
08:20 AM, 28th Oct
इजराइल का दावा, शिफा अस्पताल गाजा का सबसे बड़ा अस्पताल ही नहीं, हमास का कमांड सेंटर भी है। आतंकवाद किसी अस्पताल में नहीं होता और आईडीएफ किसी भी आतंकवादी ढांचे को उजागर करने के लिए काम करेगा।
08:18 AM, 28th Oct
संयुक्त राष्ट्र में इजराइल हमास युद्ध रोकने का प्रस्ताव पारित। प्रस्ताव के पक्ष में 120 और विरोध में 14 वोट पड़े। भारत समेत 45 देशों ने मतदान से बनाई दूरी।