• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By शरद जैन
Last Updated :पिट्सबर्ग (भाषा) , बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (19:22 IST)

छात्र तैयार करेगा यौन गुलामों का समाज!

छात्र तैयार करेगा यौन गुलामों का समाज! -
पेन्सिलवानिया में मेडिकल के एक छात्र ने अपने साथी से कहा कि वह यौन गुलामों का एक समाज तैयार करने के लिए न्यूजीलैंड की एक महिला और उसकी चार वर्षीय बेटी को चुनने की कोशिश कर रहा है।

एफबीआई ने 13 अगस्त को दायर एक हलफनामे में कहा है कि उसने एरी के 30 वर्षीय चिकित्सा छात्र जेरेमी नोयेस के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद जाँच शुरू कर दी है। एफबीआई के अनुसार नोयेस के पास अश्लील बाल साहित्य भी था।

शिकायतकर्ता ने जून माह में एफबीआई के एक वेबपेज पर छद्मनाम से शिकायत की थी। उसने लिखा था नोयेस ने मुझे और मेरे परिवार को जान से मार डालने की धमकी दी है, जब तक हम मर नहीं जाएँगे वह चैन से नहीं बैठेगा। आपको जो भी सबूत चाहिए वह उसके कंप्यूटर में हैं और छोटी बच्ची भी सब बताएगी। कृपया उस बच्ची को बचाइएँ।

एफबीआई ने हलफनामे में बताया है कि जाँचकर्ताओं ने नोयेस के दो ई-मेल एकाउंट की जाँच की तो पाया कि उसमें यौन गतिविधियों में लिप्त छोटे बच्चों की तस्वीरें थीं।

नोयेस ने जो तस्वीरें भेजीं या प्राप्त कीं, उनमें न्यूजीलैंड की महिला या उसकी बेटी की कोई तस्वीर नहीं थी। नोएस को मंगलवार को हिरासत में लिया गया और बृहस्पतिवार को उसके मामले की सुनवाई होगी।